रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (प्रतापनगर ) : बिन्दु संस्था के संस्थापक सदस्य, सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे बताया कि ‘बिन्दु’ संस्था और अनुभवी डॉ एच.एस.शेखावत (Ex CMO-BSF) और उनकी टीम के सहयोग से रविवार, 20 जून को दूसरा निशुल्क चिकित्सा शिविर बनियानी गांव, भदूरा पट्टी, प्रताप नगर में आयोजित किया जा रहा है| भदूरा पट्टी में लगने वाली सभी निःशुल्क चिकित्सा शिविरो की स्थानीय व्यवस्थाओं के लिये “सक्षम प्रतापनगर” के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है|
श्री पैन्यूली द्वारा, रविवार, 20 जून की चिकित्सा शिविर के विषय में विवरण देते हुवे सूचित किया है गया है की पहले से तय दिन और स्थान में कतिपय कारणों से थोडा सा बदलाव किया गया है| अब शिविर गल्याखेत की जगह साथ के ही गाँव बनियानी में होंगा| सभी की सुविधाओं को देखते हुवे, “सक्षम प्रतापनगर” के स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वरा, आपसी सहमती से, शिविर की सभी व्यवस्थायेंये मुख्य मार्ग पर ही स्थित बद्री विशाल टूरिस्ट के प्रागंण में की गयी है| आशा है की इस चिकित्सा शिविर से भी काफी बड़ी संख्या मे, मुख्यत गल्याखेत, पोखरी, बनियानी आदि के ग्रामीण खासकर महिलायें, बुजुर्ग व् बच्चे अपने गाँव स्तर पर ही स्वाथ्यय सेवायें ले सकेंगे | विश्वास है की इस क्रम का यह दुसरा कैंप, पिछले रविवार १३ जून को लगे सफल चिकित्सा शिविर से कही और अधिक अनुशासित होगा और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणो को लाभान्वित करेंगा|
कोरोना संक्रमण काल की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए चिकित्सा शिविर 20 जून को सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा | शिविर मे मेडिकल परीक्षण के साथ ही अनिवार्य दवाओं की निःशुल्क सुविधा भी दी जायेगी| साथ ही इस कैंप में ब्लड शुगर जांच की भी व्यवस्था की गयी है|
श्री पैन्यूली द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, पहले से तय क्रम में ही, भदूरा क्षेत्र के अन्य गाँवो के लिए भी चिकित्सा शिविरों का आयोजन होंगा| रविवार 20 जून के इस कैंप के बाद ही, अगले शिविर की तारीख-स्थान आदि की सूचना प्रेस, सोशल मिडिया व “सक्षम प्रतापनगर” के स्थानीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को दी जाती रहेगी|
सभी स्थानीय जनो से आग्रह रहेगा कि कैंप की सुविधाओं का लाभ उठाये| अपने ही गाँव क्षेत्र में लगे चिकित्सा शिविर के सुरक्षित और सफल आयोजन में सहयोग करे। अपने अपने स्तर से सभी सहयोग करे|
सभी से आग्रह है की सही तरीके से मास्क लगाकर ही शिविर स्थल पर आये और निश्चित दूरी के नियमो का समझदारी से पालन करे |


