उत्तरकाशी पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध धर-पकड़ तेज. 05.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 गिरफ्तार

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी :  मणिकांत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कुशल नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान चलाया हुआ है,जनपद को नशा मुक्त करने की  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की मुहिम को लेकर उत्तरकाशी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के पुलिस उपाधीक्षको एवं सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थ का अवैध तरीके से कारोबार करने वाले एवं युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में गत रात्रि  को  विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी के देखरेख में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा स्थान पुलिस लाईन के सामने मनेरा बाईपास तिराहा के पास चैकिंग अभियान चलाते हुये चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 05.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज  न्यायालय पेश किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top