शादी मे पचास से ऊपर मेहमान बुलाना दूल्हा पक्ष को पड़ गया भारी, हो गया चालान

Uk live
0

 रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल 

टिहरी... शादी मे पचास से ऊपर मेहमान बुलाना दूल्हा पक्ष को भारी पड़ गया दरसअल कोविङ-19 की दूसरी लहर से होने वाले संक्रमण के खतरे से लोगो को बचाने के उत्तराखण्ङ सरकार द्वारा कोविङ अनुकूल व्यवहार करने हेतु गाईडलाइन जारी की गयी है और इसके उल्लंघन पर दण्ड का प्रावधान भी किया गया है।


  ऐसा ही एक प्रकरण थाना हिण्डोलाखाल में प्रकाश में आया जहां पर ग्राम डोभ (पाट्यो) में एक विवाह समारोह में बिना अनुमति के करीब 70-80 लोग शामिल थे साथ ही उनके द्वारा न तो मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था।

       इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर एसएसपी तृप्ती भट्ट के निर्देशन में तुरन्त थाना हिण्डोलाखाल पुलिस मौके पर पंहुची और बिना अनुमति एवं निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों के विवाह में सम्मिलित होने तथा कोविङ नियमों की अवहेलना करने के कारण सम्बन्धित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top