समाजसेवी प्रिंसी रावत ने खोली ऋषिकेश एम्स की पोल

Uk live
0

 Team uklive


ऋषिकेश : समाजसेवी प्रिन्सी रावत ने ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल की पोल खोल कर रख दी है जिसमे प्रिंसी रावत ने अपने फेसबुक पेज से लाइव कर ये जानकारी दी है जिसमे प्रिंसी रावत को सिर्फ एम्स प्रशासन ने इसलिए अंदर नहीं घुसने दिया क्योकि वह लाइव इनके अस्पताल की तस्वीरें दिखा रही थी. 

दरसअल प्रिंसी की दोस्त के पापा एम्स मे भर्ती थे जिनको देखने के लिए प्रिंसी को अंदर जाना था परन्तु एम्स प्रसाशन ने पास ना होने का बहाना कर उनको अंदर नहीं घुसने दिया जबकि प्रिंसी के मुताबिक सभी लोग बिना पास के अंदर जा रहे थे. 

उन्होंने एम्स के पीआरओ  पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शह पर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया जबकि हमारा पेसेंट वहां पर भर्ती था. 

इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है उत्तराखंड के एकमात्र एम्स अस्पताल मे राजनीति हावी हो चुकी है जो उत्तराखंड के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. 


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3803821726383155&id=100002660951235

देखिए प्रिंसी रावत के फेसबुक पेज से लाइव वीडियो 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top