रॉड्स ने चम्बा बिकासखण्ड मे बाँटे मास्क, सेनेटाइजर

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानी चोरी टिहरी गढ़वाल के द्वारा चम्बा  विकासखंड के गाज़ना, नेल, गोल्डी, डंडासली, कोटीगाड़, डडूर, दिखोल गांव, धारकोट, कोट मनियार, थान, बुरांश बाड़ी आदि ग्राम सभाओं में महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल के सदस्यों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया! संस्था के अध्यक्ष  सुशील बहुगुणा द्वारा क्षेत्र की जनता से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने एवं आवश्यकता पड़ने पर भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए घरों से निकलने हेतु अपील की गई!

संस्था के परियोजना निदेशक  धर्मेंद्र सिंह पवार द्वारा ग्रामीणों को किसी भी भीड़भाड़ वाले स्थान में जाने पर मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान की गई!

साथ ही संस्था सचिव कुंभी वाला भट्ट  द्वारा महिलाओं को स्वयं जागरूक होकर अपने गांव के अन्य सदस्यों को इस महामारी में कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने का आह्वान किया गया!

संस्था द्वारा किए जा रहे इस कार्य की कोटीगार्ड के प्रधान बीना देवी धारकोट के प्रधान निवेदिता पवार थान के प्रधान रामचंद्र गोल्डी के प्रधान परमजीत नेल के प्रधान विनोद प्रसाद दिखोल गांव उदय कोट के प्रधान सरिता द्वारा काफी सराहा गया एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त