पूर्व गंगोत्री बिधायक विजयपाल सजवाण ने पूर्ण लॉकडाउन की सरकार से की मांग

Uk live
0

रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी

उत्तरकाशी ... प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगोत्री  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार से प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन की मांग की।

 उन्होंने सरकार के सामने कुछ अहम सुझाव रखकर छोटे व्यापारी एवं प्रभावित वर्ग सहित आमजन की सुविधा के लिए राहत पैकेज की भी मांग की। लोगों से कोविड नियमों के पालन की अपील किया 



उन्होंने क्या कहा...........


एक बार फिर ये हम सबके लिए बहुत ही गंभीर संकट का समय है। अब हम सबके प्रियजन,आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं। संक्रमण के फैलाव को गंभीरता से लेते हुए मैने पहले ही अपने सारे राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम रद्द किये हुए है। स्थिति अब बचाव से ही सम्भल सकती है।


 इस विकट समय मे हमारा पूर्ण समर्थन सरकार के साथ है, किन्तु लचर स्वास्थ्य सुविधा और व्यवस्थाओं की कमी पर सरकार के संज्ञानार्थ कुछ अहम सुझाव जरूर जोड़ना चाहूंगा-


 हर दिन बढ़ते संक्रमण और विगड़ते हालातों को देखते हुए वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार अब जन सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण लॉकडाउन ही जरूरी उपाय। 



उत्तरकाशी में पिछले एक वर्ष से अधिक समय बाद भी सरकार ने कोई ऐसी व्यवस्था नही बनायी जिससे कोविड की RT- PCR रिपोर्ट एक दिन में मिल जाये, ऐसी व्यवस्था होने से संक्रमितों की जल्द पहचान होने पर तुरंत ट्रीटमेंट भी दिया जाता और संक्रमण फैलाव का खतरा भी कम होता। इस ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत। 



टीकाकरण को वृहद स्तर पर लेजाकर घर-घर टीकाकरण अभियान चलाया जाए।



लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले तमाम व्यवसाइयों ओर आम जन के लिए राहत पैकेज।



अपनी पूर्व की मांग को बिजली, पानी सहित स्कूलों की फीस माफी जरूरी। ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।


कोविड 19 की दूसरी लहर पर वैज्ञानिकों की चेतावनी के बावजूद सरकार ने आखिर क्यों.वो तथ्य छुपाये जिससे हम सब ओर लापरवाह हो गये। 


ऑक्सीजन सहित वेंटिलेटर की पर्याप्त उपलब्धता का सरकार जरूर ढिंढोरा पीट रही है लेकिन वास्तविकता आप हम सब रोज देख रहे है। 


मै स्वयं जनमानस से निवेदन करता हु.  कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी व संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा। बहुत से लोग इस महामारी से जंग जीतकर ठीक भी हो रहे है, सकारात्मक रहिये और अपने व अपनो का ख्याल रखिये। इस गंभीर संकट से हम जरूर बाहर निकलेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top