रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा : एनएचएम कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी नौ सुत्रीय मांगों के समर्थन में बाहों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रर्दशन किया एवं प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक चम्बा डॉक्टर पुखराज सिंह को अपनी मांगों के समर्थन मे ज्ञापन दिया.
बता दे नौ सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलनरत एनएचएम कर्मचारी 18 मई से 31 मई तक
अपनी मांगों को लेकर काला फीता बांधकर आधे दिन कार्य करेंगे, एवं 1 जून से समस्त कर्मी होम आईशोलेट हो जाएंगे। उक्त अवसर पर विजेंद्र क्वानकिन, मंगल नकोटी, हिमांशु नेगी, दिनेश रतूड़ी, सुमित भट्ट, उदय रावत, डॉक्टर विजय बहुगुणा, अंजली तिवारी, नीलम रावत, अनिता ल्यूक, सीता पुंडीर, डॉक्टर रेखा बाली, आशा ममगाईं, प्रमिला कोठारी,उषा उनियाल, आदि मौजूद रहे।
वहीं टिहरी सीएमओ ऑफिस मे भी एनएचएम कर्मियों ने बांह मे काली पट्टी बांधकर कार्य किया.
संगठन की जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी उनियाल ने बताया कि हमारे द्वारा काली फीति बांधकर दो मिनट का मौन रखा गया जिसके बाद अभी 31 मई तक हम बांह मे काली पट्टी बांधकर आधा दिन ही कार्य करेंगे.यदि उसके बाद भी हमारी मांगे ना माने जाने की स्थिति मे हम एक व दो जून को सभी कर्मचारी आईसोलेट हो जायेंगे.
इस मौके पर सुनील भंडारी, ऋषभ देव उनियाल, मानवेन्द्र नेगी अनिल बिजल्वाण, डॉक्टर रीना सिंह, मधु डोभाल, कमला तोपवाल, दरम्यान रावत , दुर्गेश कुमार, सरोजनी, मंगल प्रसाद भट्ट,
अर्जुन रावत, ममता सजवाण, नरेन्द्र रावत, नीमा चौहान, डॉक्टर राजीव नेगी, रेखा, गोवर्धन गोस्वामी, विवेक बागड़ी, अर्जुन भारती, दीपक कुंवर शामिल रहे.