रिपोर्ट... नदीम परवेज
धारचूला... वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के उल्लंघन पर कोतवाली धारचूला में 1 व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, ओ0पी0 शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक धारचूला के निर्देशन में, वर्तमान समय में चल रहे कोरोनावायरस के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनांक- 05.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक धारचूला प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गया हैं 1- अभियुक्त मोहन चंद्र भट्ट पुत्र लालमणि भट्ट निवासी मामू जनरल स्टोर ग्वाल गांव धारचूला जिला पिथौरागढ के विरुद्ध थाना कोतवाली धारचूला पिथौरागढ़ में एफ आई आर नंबर 20/2021 धारा-269/188 भादवि एवं 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गया। धारचूला में पांच दिनों का लाक डाउन है ।
जनपद पुलिस द्वारा वर्तमान समय में चल रहे कोरोनावायरस के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी ।


