बीजेपी की केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने को मनाया सेवा दिवस के रूप मे

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : बीजेपी के केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को पूरे जिले मे सेवा दिवस कार्यक्रम मनाया गया. टिहरी बीजेपी के जिला महामंत्री नलिन भट्ट ने बताया कि जिले के लगभग पंद्रह सौ गाँव एवं शहरी छेत्रो के लगभग पचास वार्डो मे सेवा दिवस पर बिभिन्न सेवा के कार्य किये गए. उन्होंने कहा कि बिधायको, जिला पंचायत सदस्य, नगरपालिका अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखो, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी के सभी जिले व मण्डल स्तर के लगभग सात सौ पचास कार्यकर्ताओ ने बिभिन्न गावों मे सेवा कार्य किये. 

नलिन भट्ट ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने घनसाली मे, बिधायक धन सिंह नेगी ने लामकोट व देवरी मे, विनोद कंडारी ने लछमोली, महड, कांडी गाँव मे, विजय सिंह पंवार ने नेलडा, मेहचौरी, गाडोली गाँव मे, शक्तिलाल शाह ने मौडा, कुईढाग, नैलचामी मे मास्क, सेनेटाइजर एवं राशन बितरण किया. वहीं मुनिकीरेती मण्डल मे कोविड सेंटर मे मरीजों को फल बितरण का कार्यक्रम किया गया.  तो भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर एवं महिला मोर्चा के द्वारा मास्क बितरण का कार्य किया गया. 

इस मौके पर नलिन भट्ट, दिनेश भट्ट, भूपेंद्र चौहान, सहित बीजेपी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त