धारचूला मे कोविड मे उपयोग होने वाले ग्लब्स और मास्क हैं घटिया क़्वालिटी के

रिपोर्ट : नदीम परवेज 

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में कोविड 19 में उपयोग होने वाली सामग्री में ग्लव्ज और मास्क खराब क्वालिटी के और पहले से उपयोग करे हुऐ मिले हैं, जिससे संक्रमण फेलने का खतरा ओर बढ़ गया है, धारचूला में ग्लब्ज ,मास्क ओर अन्य कई सामान जो अस्पताल में या अन्य जगह पर उपयोग हो रहा है, उसमें यह बड़ी चूक सामने आयी है.


कोविड 19 संक्रमण काल में कुछ लोगों द्वारा सेनिटाइजर ,मास्क ग्लब्ज ओर दवा आदी बांटी जा रही है,सरकारी खरीद में भी उक्त सामान खरीदा जा रहा है, जिसमें उपयोग किये हुए ग्लब्ज ओर अन्य सामान निकलने से कहीं कहीं नर्सों को एलर्जी कि शिकायत आ रही है.


उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला ने इस गंभीर मामले संज्ञान लेते हुए एक आदेश पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी सामान गुणवत्ता विहीन न बांटे, उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनुमति के बिना आवश्यक सामग्री बांटी गई तो विधिक कार्यवाही की जाएगी.



बाइट -- उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त