रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
टिहरी... प्रदेश के कृषि मंत्री जनपद टिहरी के प्रभारी कोविड-19 और नरेंद्र नगर के विधायक सुबोध उनियाल द्वारा नरेंद्र नगर स्थित नगर पालिका टाउन हॉल में राजस्व स्वास्थ्य पुलिस विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद में कोई भी 19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक ली गई.
बैठक में विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा अधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कृषि मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आम आदमी का जीवन बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को चाहिए कि वे अपने दायित्वों के प्रति गंभीर रहकर जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें .
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रवासी जनपद वासी जो अन्य राज्यों से जनपद में लौट रहे हैं उन्हें उनके सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक किया जाए अक्सर देखने में आ रहा है कि कुछ प्रवासी ही जनपद वासी या झूठ बोलकर कि वह देहरादून से आ रहे हैं जनपद में प्रवेश कर रहे हैं जो कि उचित नहीं है उन्होंने निर्देश दिए कि चेक पोस्टों पर तैनात कर्मचारी प्रवासियों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करें और अप्रवासी व्यक्तियों के ग्रामीण वासियों से भी उनके प्रस्थान स्थल की जानकारी अवश्य प्राप्त करें.


