जनप्रतिनिधि भी इस कोरोना काल मे अपनाये अपना धर्म : मंगत रमोला

Uk live
0

 Team uklive

पौड़ी...  उत्तराखंड में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने गहरी जड़ें जमा रखी है।रोजाना लगभग 100 से 150    तक लोग अपना जीवन खो रहे हैं।अस्पतालो में आक्सीजन बिस्तर,दवाई आदि का टोटा पडा है।जैसे राजनैतिक दल मतदान के दिन बूथ के बाहर अपनी पार्टी का टैन्ट झंडा डंडा लगाकर अपने वोटरों को मतदान पर्ची,चुनाव चिन्ह समझाकर अपने पार्टी के पक्ष में मतदान करने का प्रलोभन देते हैं तथा निरन्तर चुनाव प्रचार प्रसार के दिनो में लंगर चलाकर लुभाते है।चुनाव प्रचार प्रसार के दिनों में अपने आप को विभिन्न अलंकरणो व उपाधियों से विभूषित व पुकारते हैं जैसे कर्मठ,सुशील,जुझारू,योग्य,शिक्षित सुशील,प्रतिभावान,निष्पक्ष,निडर,निर्भीक,ऊर्जावान,सबके चहेते आदि।ठीक उसी प्रकार यदि सभी राजनैतिक दल अस्पतालो के परिसर में अपनी अपनी पार्टी का टैन्ट लगाकर अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारो को पेयजल,चाय,दूध,फल फ्रूट,भोजन आदि व अन्य मदद करते हुए अपना राजनैतिक धर्म निभाते तो कितना अच्छा होता? जितना व्यय चुनाव के वक्त करते हैं उतना ही करते तो मरीज भी याद करेगे।केवल चुनाव तक ही सीमित न रहें।वैश्विक महामारी में मानव धर्म अपनायें।

ये कहना है रिखणीखाल के समाजसेवी  मंगत सिंह रमोला का,जो अपने क्षेत्र में हमेशा आवाज उठाते रहते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top