मुख्यमंत्री से मिले गंगा पुरोहित देवस्थानम बोर्ड रद्द करने की, की मांग

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से आज गंगा पुरोहितो का पूरा दल लोनिवि गेस्ट हॉउस मिलने पहुंचा. गंगा पुरोहितो ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कि. उस शिष्टाचार भेंट में गंगा पुरोहितो ने एक बार फिर से देवस्थानम बोर्ड के निरस्तीकरण कि मांग रखी. इस भेंट में गंगा परहितो को आश्वासन मुख्यमंत्री दे दिया है. देखना ये होगा सरकार इस पर कब कार्य करती है साथ ही इसका निवारण निकालती है. 

वही दूसरी और  श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष  सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से देवस्थानम बोर्ड के निरस्तीकरण और मुख्यमंत्री की घोषणा को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाय. इसकी मांग रखी है. 


 जिसमे मुख्यमंत्री ने गंगा पुरोहितो को आश्वस्त किया कि कोविड के कारण बिलंब हुआ है. तथा इस पर शीघ्र कार्यवाही होगी. 


इस मौके पर सभी  गंगा पुरोहित  दीपक सेमवाल सचिव, राजेश सेमवाल सहसचिव,रबीन्द्र सेमवाल, शिवप्रकाश सेमवाल,अरुण सेमवाल उपाध्यक्ष, हरीश सेमवाल सयोजक, संजय सेमवाल, अम्बरीष सेमवाल मौजूद रहे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top