रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
टिहरी... आज रविवार को नगर पंचायत गजा बाजार एवं नई टिहरी, चम्बा, बौराड़ी, बी पुरम, कोटी कालोनी बाजार सुबह से ही पूर्ण रूप से बन्द रहा.
उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए साप्ताहिक लाकडाउन किया गया है आवश्यक सेवाओं में मेडिकल व दूध की दुकान ही खुली रही । बाज़ार में सभी दुकानों के बंद होने से आवागमन भी ठप्प है । कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्ण बंदी पर नजर रखने के लिए नायब तहसीलदार गजा श्री उपेन्द्र राणा , राजस्व उप निरीक्षक गजा श्री विनोद सिंह राणा तथा उनके सहायक श्री दीपक विजलवाण बाजार में सुबह से ही नजर रखे हुए हैं । नगर पंचायत गजा के सफाईकर्मियों द्वारा भी बाजार बंद होने पर चूना डाला गया और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया है सभी वाहन भी आज खड़े दिखाई दिए । गांवों से गजा बाज़ार आने वाले वाहनों को लाकडाउन की सूचना मिलते ही बाजार में नहीं आए । नायब तहसीलदार गजा श्री उपेन्द्र सिंह राणा व राजस्व उप निरीक्षक गजा श्री विनोद सिंह राणा ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए बचाव ही सुरक्षा है । उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है ।
वहीं टिहरी उपजिलाधिकारी रविंद्र ज्वांठा, पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण ने पूरे इलाके मे गस्त कर लोगों को घर पर रहने की अपील की.
चम्बा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शांति जोशी ने भी पूरे शहर मे लोगों को सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की.
इस दौरान छुटपुट लोग सड़क पर चलते नजर आये जिन्हे पुलिस ने घर जाने की हिदायत भी दी.


