रिपोर्ट- नदीम परवेज़ धारचूला
पिथौरागढ़.... धारचूला मे कोरोना की दहशत बढ़ गई है.
आज धारचूला अस्पताल में कोविड-19 के टेस्टिंग में 7 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकले जो धारचूला में एक शादी समारोह में या यूं कहें कि वह धारचूला के स्थानीय लोग हैं । और बाहरी प्रदेशों में नौकरी करते हैं। आज अपने घर धारचूला आए हैं तो उनकी टेस्टिंग हुई वह लोग कोरना सभी सातों लोग पॉजिटिव पाए गए जिससे धारचूला में भय का माहौल पैदा हो गया है। सीमांत के एकमात्र अस्पताल मे आवश्यकता पड़ने पर वेंटिलेटर भी नहीं है । ऑक्सीजन के लिए भी 100 किलोमीटर दूर पिथोरागढ़ गाड़ी भेजनी पड़ती है। इस तरह से धारचूला में जो लोग प्रवेश कर रहे हैं उनका टेस्टिंग के लिए पूर्व में भी व्यापार संघ ने जौलजीबी में करने की बात कही थी । और विरोध किया था परंतु धारचूला का प्रशासन अभी मौन है। आगे देखना है कि धारचूला में कितना बड़ा कोरोना बम विस्फोट होता है।
भुपेंद्र थापा अध्यक्ष व्यापार संघ धारचूला


