सेनेटाइजर का किया छिड़काव

Uk live
0

 रिपोर्ट.... नदीम परवेज 

पिथौरागढ़... धारचूला नगर में नगर पालिका द्वारा सफाई के  दौरान धारचूला शहर के  हर मोहल्ले को सेनिटाइजैशन  करने की प्रक्रिया  भी शुरू कर दी गई है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजैशवरी देवी ने बताया उनके द्वारा  कोविड 19 कैस के बढ़त को देखते हुए  नगर पालिका कि  साफ-सफाई  की व्यवस्था को दो-दो पाली में ओर सैनिटाइजर का छिड़काव भी कर रही है और  सरकार ने जो गाइड लाइन जारी कि है। उसका सब ने पालन करना चाहिए ।

सफाई प्रभारी  सोनू बाल्मीकि ने  बताया कि हर रविवार को नगर को सेनिटाइजर   करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने आदेश  किया है और वो अपनी  टीम के साथ नगर पालिका के हर वार्ड  को सैनिटाइज कर रहे हे । 

            सोनू वाल्मीकि सफाई प्रभारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top