समाज सेविका ममता रावत ने रखी CM के समक्ष गंगोरी से लेकर अंगोडा मार्ग की समस्या. CM ने दिया आश्वासन.

Uk live
0

 रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी    समाज सेविका ममता रावत ने Cm को पत्र के माध्यम से देहरादून पहुंच कर अस्सी गंगा घाटी कि समस्या सेअवगत  कराया .2012-13 के बाढ़ से अस्सी गंगा घाटी  सड़क अभी तक सुचारु रूप से तैयार नहीं हो पाई है.2015-16में  Pmgsi के अंतर्गत ठेकेदारों को इस सड़क का पुनः से सही करने के निर्देश दिये गये. जिसमे अभी तक कोई भी कार्य आज तक नहीं हुआ. जिससे ग्रामीणों व वाहन चालकों कई दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.

2012-13 कि बाढ़ से अस्सी गंगा कि सड़के आज भी धूल फांक रही है. उत्तरकाशी जिले के दोनों पक्षों के नेताओ ने आज तक इस कि और मुड़ कर नहीं देखा. दोनों पार्टी के नेता गण आश्वासन पे आश्वासन देते रहे. जमीनी हकीकत कुछ और बोलती है.

जनपद कि समाज सेविका ममता रावत जो स्वयं उस क्षेत्र कि महिला है. उन्होंने इस दर्द को समझा. सीधे पहुंची  CM के द्वार. समाज सेविका ने CM से मिल कर अस्सी गंगा घाटी के समस्या के बारे में CM को बताया.समाज सेविका ने CM के समक्ष अस्सी गंगा  घाटी कि समस्या को CM के समक्ष रखा. समाज सेविका ने CM को पत्र लिख कर अस्सी गंगा के मूल समस्या बताई.

वही समाज सेविका से uk live ने  इस संबंध में बात करी. समाज सेविका ममता रावत ने कहा कि अभी CM से वार्ता लाप तो सही दिख रही है. समाज सेविका का कहना है अब ये कार्य CM द्वारा कितने दिनों में होता है ये देखने योग्य होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top