रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी... RTI द्वारा खुलासा. ग्राम प्रधान के खुले राज .दो जाति प्रमाण पत्र का अपने हिसाब से किया उसका उपयोग. प्रशासन से प्रश्न ये उठता है एक व्यक्ति दो जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकता है ?
ग्राम प्रधान महोदया दो -दो जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर के प्रशासन के साथ खेल रहे थे आंख मिचौली लेकिन प्रशासन जंहा अपने को अलर्ट मे रखने की बात करता है .वो सब मुख जबानी दिख रही है
नियमानुसार एक व्यक्ति एक जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकता है परन्तु यहाँ एक व्यक्ति द्वारा दो जाति प्रमाण पत्र का उपयोग करके प्रशासन का मखोल बनाया गया.
वीरपुर डुंडा महिला प्रधान द्वारा अपने लाभ के लिए दो जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर के प्रशासन को ठेंगा दिखाया .साथ ही दोनो जाति प्रमाण पत्र से अलग - अलग पद लेकर इसका लाभ प्राप्त किया .
सर्वप्रथम अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का लाभ लेकर 2011से वर्तमान तक लिया .2019-20 के ग्रामीण प्रधान पद के लिए OBC प्रमाण पत्र का लाभ लेकर प्रशासन के साथ आंख मिचौली खेली गई .
प्रश्न ये उठता है. बिना जाँच के प्रशासन व अधिकारियो ने वर्तमान में वीरपुर डुंडा महिला प्रधान को बिना जाँच के इस महिला प्रधान को प्रमाण पत्र दिये.
इससे यही सिद्ध होता है. प्रशासन आँखे बंद कर के विश्राम अवस्था में विश्राम कर रहा है ?


