पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने नाल्डकठूड़ क्षेत्र के सिल्ला एवं सारी गांव के भ्रमण के दौरान की ग्रामीणों से मुलाक़ात

Uk live
0

 रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी.... पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  आज नाल्डकठूड़ क्षेत्र के सिल्ला एवं सारी गांव के भ्रमण पर रहे.

 यहां उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की विभिन्न समस्याओं और विकासपरक योजनाओं के संदर्भ में ग्रामीणों के साथ चर्चा की।


 स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व सरकार में सजवाण  के द्वारा करवाये गए विकास कार्यों को बेहतर बताकर 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी जनसमर्थन के साथ उन्हें जीत दिलाने का भरोसा  दिलाया। 


इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका सभाषद महावीर चौहान, सुदेश रावत, गजेंद्र राणा, अनिल राणा , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिल्ला मोहन राणा, प्रधान सारी रामचंद्र थनवांन सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top