लोक निर्माण विभाग चम्बा की लापरवाही से काश्तकार परेशान

Uk live
0

 रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी...विकासखंड चम्बा के माणदा मखलोगी का काश्तकार देवेन्द्र सिंह विष्ट लोक निर्माण विभाग चम्बा की लापरवाही का खामियाजा विगत दो साल से भुगत रहा है । देवेन्द्र सिंह का कहना है कि नकोट से माणदा की सड़क दो साल पहले लोकनिर्माण विभाग चम्बा ने बनाई है जिसमें कीलोमीटर संख्या एक पर उनका खेत . 54 हे.एयर का है जिसमें से .18 हे.एयर का मुवावजा दिया गया है तथा .36 अभी मलवा वह मिट्टी से दबा हुआ है जो कि विगत दो साल से बंजर है । काश्तकार ने विभाग को बार बार कहा कि उनके खेत से मलवा पत्थर व मिट्टी हटाई जाय या फिर पूरे खेत को अधिग्रहण कर मुआवजा भुगतान किया जाय साथ ही विगत दो साल का फसल  उत्पादन नहीं होने से मुआवजा भुगतान किया जाय । देवेन्द्र सिंह विष्ट निवासी माणदा मखलोगी ने विगत 24 मार्च को नकोट में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा में भी शिकायत दर्ज कराई है उस दिन अबर अभियंता ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन फिर कोई कार्रवाई नहीं की गई है । काश्तकार अपने खेत को ठीक कराने या अधिग्रहण करने के लिए विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top