रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी... जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड-19 व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ऑक्सीजन को लेकर सीएमएस द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद में ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में उपलब्ध है तथा ऑक्सीजन की कमी नही है।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि जो ऑक्सीजन सिलेंडर दैनिक रूप से खाली हो रहें उन्हें नियमित भरा लिया जाय। ताकि जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहें।
जिलाधिकारी ने आयुर्वेद अस्पताल में भविष्य में कोविड नियंत्रण हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उसके बाद जिलाधिकारी रामलीला मैदान पहुँचे और सेमलिंग लेने वाली टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोविड के प्रभावी नियंत्रण को लेकर दुकानदारों,सब्जी विक्रेताओं के सेम्पल लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बाजार में दवा की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया। बुखार, जुकाम, खांसी की दवाई लेने वाले लोगों की पंजिका को देखा। सभी दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि जो भी व्यक्ति उक्त लक्षण से ग्रसित पाया गया अथवा दुकान से दवाई ले रहा है उसकी सूचना तत्काल जिले की सर्विलांस टीम को दें।
जिलाधिकारी ने बाजार में कोविड-19 नियमों यथा सामाजिक दूरी,मास्क आदि का अनुपालन की व्यवस्थाओं को भी देखा।
उधर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती सम्भावनाओं को देखते हुए जीएमवीएन उत्तरकाशी में 40 कोविड बैड तैयार किये गए है। ताकि जिला अस्पताल के अलावा जरूरत पड़ने पर जीएमवीएन में भी कोविड मरीज को रखा जा सकें।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, सीएमएस डॉ एस डी सकलानी, एसओ विनोद थपलियाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल उपस्थित थे।


