रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी... शनिवार को जिला अस्पताल बौराड़ी मे 22-23 वर्षीय युवती को तबियत ख़राब होने पर भर्ती किया गया जहाँ युवती कोरोना संक्रमित निकली. युवती की तबियत ज्यादा ख़राब होने पर युवती को अस्पताल ने एम्स के लिए रैफर करवा दिया जहाँ चम्बा पहुँचते ही युवती ने दम तोड़ दिया.