रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
चम्बा.... शुक्रवार को चम्बा पालिका की तीनों सिटी रिस्पांस टीम के प्रभारी डॉ हरीश भट्ट, डॉ नेहा सकलानी तथा डॉ अमित उनियाल एवं उनके स्पोटिंग स्टाफ के साथ नगरपालिका ने बैठक की . क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट के हेल्थ चेक अप के लिए उन्हें निर्देश दिए गए. तीनों डॉक्टर्स के पूर्व वर्ष करोना काल में किए गए कार्यों की जानकारी ली गई.
नोडल अधिकारी एसपी जोशी द्वारा कहा कि आपके पूर्व के अनुभव पेशेंट के जल्दी ठीक होने के लिए कारगर साबित होंगे
तीनों टीमों को फील्ड में जाने से पहले मास्क और ग्लोबस भी अतिरिक्त रूप से दिए जाएंगे तथा सैनिटाइजर की बोतल भी दी जाएगी.
इस बैठक में तीनों डॉक्टर्स के अलावा सिटी रिस्पांस टीम के सीनियर कर्मचारी ओमप्रकाश तिवारी, शरद पंडित पवन सेमवाल, आयुर्वेदिक विभाग के रघबीर गुसाईं, हरीश भट्ट, अनुज सजवान, इंद्रेश कोठारी पंकज नेगी आदि उपस्थित थे.


