रिपोर्ट.... नदीम परवेज
पिथौरागढ़... कुमाऊं मंडल आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने तहसील परिसर धारचूला में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दारमा व्यास घाटी की पारंपरिक आवाजाही समय से शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनता और अधिकारियों के पक्ष को बारीकी से सुनने के बाद आगामी 25 अप्रैल तक बूंदी तक सड़क को साफ रखने के निर्देश दिए ताकि लोग माइग्रेशन पर जा सकें। बैठक में कुमाऊं आयुक्त ने बूंदी से छियालेख तक पैदल ट्रैक सही करने के निर्देश लोनिवि को दिए। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से 15 मई तक धारचूला से कुटी उच्च हिमालई क्षेत्र में सड़क आवागमन के लिए कोई रोक नहीं रहेगी।
उसके बाद साप्ताहिक रोटेशन में पूर्ववत सड़क नियमित खुली रहेगी। उन्होंने खाद्य निरीक्षक, लोक निर्माण, जल संस्थान, निगम, प्रशासन की टीम को सीपू और कुटी तक दौरा करने को कहा।
लोनिवि को दारमा में सीपू तक पैदल रास्ता दुरुस्त करने के निर्देश दिए। *मित्र राष्ट्र नेपाल के छांगरु तिंकर वासियों के लिए छियालेख से आगे के लिए परमिट शीघ्रता से बनाने का का निर्देश एसडीएम को दिए।*
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गर्ब्याल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उचित समय पर कुमाऊं आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देकर सीमांत वासियों को बड़ी राहत दी।
इस दौरान उन्होंने रं म्यूजियम का भी दौरा किया। लोनिवि और ठेकेदार को म्यूजियम के छत में लगे पानी निकासी पर नाले को डिजाइनदार झालर से ढकने को कहा, ताकि संग्रहालय की सुंदरता भी बनी रही।
बैठक एसडीएम केएन गोस्वामी, नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अशोक नबियाल, रुकुम बिष्ट, देवकृष्ण फकलियाल, देवी दत्त उपाध्याय, वीरेंद्र नबियाल, पुष्कर बोनाल आदि रहे।


