रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
नई टिहरी : सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तराखंड जन
एकता पार्टी ने केंद्रीय कार्यालय में महिलाओं को सम्मानित किया महिला दिवस पर महिलाओं ने अपनी अपनी बातें सभी के सामने रखी केंद्र अध्यक्ष दिनेश धने ने कहा कि महिलाएं घर की रीड़ होती हैं और आज महिलाएं पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है उन्होंने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी.
महिला जिलाध्यक्ष और पार्टी जिलाध्यक्ष रागनी भट्ट और संजय मैठाणी ने कहा कि महिलाओं को अपनी ताकत दिखाते हुए हर क्षेत्र में नवीनतम कार्य करने चाहिए.
आज महिलाये हर छेत्र मे पुरुष की बराबरी कर रही है महिलाओं का सम्मान ही देश का सम्मान है.
इस मौके पर पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष ने चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि हमारी जन एकता पार्टी 5 से 10 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और कम से कम 4 सीटें हमारी झोली में आएंगी.
इस मौके पर रागिनी भट्ट, शकुंतला नेगी, अनिता भंडारी, अनीता रावत , सुनीता पवार, निर्मला बिष्ट एल्मा सजवाण, संगीता जयाडा, मीनाक्षी कोठारी, देवेश्वरी डोभाल , सुनीता पवार, मुन्ति सजवाण, सरिता रावत, बीना नेगी, शशि सकलानी, मीना जोशी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


