सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार का सात दिवसीय एनएसएस कैंप का ग्राम पंचायत बडवाल के पंचायत भवन में हुआ शुभारम्भ

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

 टिहरी : शनिवार को सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार का सात दिवसीय एनएसएस कैंप का ग्राम पंचायत बडवाल के पंचायत भवन में शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में 23 छात्र एवं 27 छात्राएं प्रतिभाग कर रही है. 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री बीपी डोभाल प्रबंधक संभु प्रसाद  सकलानी  एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति रूप सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. 
  इस अवसर पर बडवाल गांव के पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश भट्ट  ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों को खत्म करना एवं संस्कारित समाज का निर्माण करना है.  विद्यालय के प्रवक्ता महावीर भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर कार्यक्रम अधिकारी महेश रतूड़ी द्वारा अगले 6 दिवसो में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई. 
 इस वर्ष के कार्यक्रम में मुख्यत पर्यावरण,  मद्यपान निषेध, नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण पर फोकस रहेगा . 
कार्यक्रम का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया. 
 इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुभाष सैलवान, आशाराम भट्ट, चंडी प्रसाद भट्ट, बृजमोहन भट्ट, मोहनलाल भट्ट, प्रधान प्रतिनिधि कुलागि पृथ्वी सिंह सलोगी, प्रधान प्रतिनिधि कोट विकास जोशी,  क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि कोट राजपाल सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top