स्थानीय प्रतिभाओ को बढ़ावा देने का कार्य करेगा उत्तराखंड रूरल स्पोर्ट्स लीग : किशोर

Uk live
0

रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल 

 नई टिहरी : बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड रूरल स्पोर्ट्स लीग के द्वारा टिहरी रूरल प्रीमियम लीग  ग्रामीण स्तर से खिलाड़ियों को चुनकर राज्य,  राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने एवं अपने सपने साकार करने का मंच उपलब्ध करवाएगा. 

 जिसके लिए पहले टिहरी  विधानसभा से क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ीयों  के लिए प्रथम टिहरी रूरल प्रीमियर लीग TRPL का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी क्षेत्र पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डो  की टीमें निशुल्क प्रतिभाग कर सकेंगे  जिसमें प्रत्येक जिला पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ टीम लीग राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. 
 पूरे  विधानसभा क्षेत्र से कुल 8 टीमें लीग राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी जहां पर प्रत्येक टीम को तीन तीन लीग मैच व  चार श्रेष्ठ टीमों को सेमीफाइनल व दो श्रेष्ठ  टीमों को  फाइनल मैच खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा. 
 तत्पश्चात प्रदर्शन व अनुशासन के आधार पर प्रतियोगिता  के तीस  अनुशासित व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन 15 दिवसीय निशुल्क कोचिंग ट्रेनिंग हेतु किया जाएगा  जिसका प्रशिक्षण योग्य शिक्षकों के देखरेख में संपन्न होगा व समस्त खर्चा संस्था वहन करेगी. 
 पूर्व राज्य मंत्री विक्रम नेगी ने कहा कि यह  ग्रामीण युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसके लिए प्रतिभागी टीमों को आयोजन समिति की ओर से आवश्यक खेल सामग्री किट प्रदान की जाएगी. 
प्रथम चरण में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से प्रतिभागी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. 
 प्रथम चरण में जिला पंचायत और नगर निकाय स्तर पर फाइनल विजेता टीम को 3100 रूपये,  विजेता ट्राफी व सभी खिलाड़ियों को प्रथम चरण विजेता का प्रमाण पत्र व विजेता स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा एवं फाइनल मे उपविजेता टीम को  2100 रूपये उपविजेता ट्राफी व सभी खिलाड़ियों को प्रथम  चरण उपविजेता का प्रमाण पत्र प्रदानएवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा. 
प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच,  प्रथम चरण में जिला पंचायत और नगर निकाय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज,  सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज,  सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, सर्वश्रेष्ठ फिल्डर,  सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर आदि को भी पुरस्कृत किया जाएगा. 
 उसके बाद लीग ग्राउंड में सभी क्वालीफाइ  टीमों को आयोजन समिति की ओर से आवश्यक सामग्री किट प्रदान की जाएगी. 
 लीग राउंड में विजेता टीम को ₹151000 विजेता ट्राफी व सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के विजेता का प्रमाण पत्र व  विजेता स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा तथा फाइनल में उपविजेता टीम को ₹111000 उपविजेता ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता का विजेता का प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹21000 की धनराशि प्रदान की जाएगी. 
 इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय विक्रम नेगी,  देवेंद्र नौडीयाल,  नगर पालिका अध्यक्षा सीमा कृशाली,  राजेंद्र डोभाल, नवीन  सेमवाल, दर्शनी  रावत , ममता उनियाल , शांति प्रसाद भट्ट सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top