Team uklive
टिहरी ( नरेन्द्रनगर )... कांग्रेस कमेटी नरेन्द्रनगर के द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने गजा में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर बिफल साबित हुई है.
कांग्रेस की जन आक्रोश रैली गजा बाज़ार से होते हुए मात्रछाया गजा के सभागार पहुंची जहाँ कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई ।
रैली के विशाल जुलूस को देखते हुए प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान ने जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण को बधाई दी.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है ।भाजपा ने केवल चेहरा बदला है उन्होंने कहा कि अगर विकास हुआ होता तो चेहरा नहीं बदलते वल्कि 2022 में वही चेहरा जनता के सामने रखते लेकिन जनता अब सब कुछ समझ चुकी है, 2022 में इस सरकार को जनता सबक सिखायेगी एवं कांग्रेस ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी । मात्रछाया गजा के खचाखच भरे सभागार में नारे लगते रहे ।
सभा को प्रदेश सह प्रभारी विजय धर्माणी, विजयपाल सजवाण, राजपाल खरोला, मनीष खंडूरी हिमांशु बिजल्वाण, कुंवर सिंह चौहान , सुमना रमोला सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया.
सभा मे हजारों की संख्या में महिलाएं , युवा, बुजुर्ग उपस्थित रहे .


