मेरी कबिताये मेरा मन कबिता संग्रह का हुआ बिमोचन

Uk live
0

 रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी... मंगलवार को  उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ किशन सिंह नेगी सभागार में शिक्षिका  हेमलता भावना द्वारा कविता संग्रह मेरी कविताएं मेरा मन का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी  सुदर्शन बिष्ट   एवं जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा संघ चंद्रवीर नेगी की उपस्थिति में किया गया और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्वारा आश्वासन दिया गया कि यह पुस्तक विद्यालय स्तर पर बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए सहयोग करेगी. 

उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय संग्रहालय में यह पुस्तक संग्रह  करवाने के लिए सभी विद्यालयों को आदेशित करूंगा.
 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने कहा कि हेमलता बहुगुणा द्वारा इस प्रकार कविता संग्रह करने से हमारे शिक्षक साथियों को एक प्रेरणा मिलेगी और इस प्रेरणा के माध्यम से अन्य लोग भी अपने माध्यम से अपनी कविता को संकलन करने के लिए इस प्रकार की कविताओं का संग्रह करेंगे. 
  पुस्तक विमोचन के अवसर पर हेमलता बहुगुणा  को सभी के द्वारा  शुभकामनाएं दी गई. 
इस अवसर पर विभिन्न विकास खंडों के अध्यक्ष जाखणीधार  के अध्यक्ष विजेंद्र पवार,  मंत्री रोशनलाल शाह,  चंबा से  रविंद्र खाती,  उत्तम तोपवाल,  मोहन जोशी, डॉ प्रमोद हेमलता बहुगुणा  उपस्थित रही. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top