लिपुलेख सड़क का काम हुआ तेज

Uk live
0


रिपोर्ट --नदीम परवेज़

धारचूला... ठंड कम होने पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने चीन सीमा के लिए बन रही तवाघाट-लिपुलेख और मुनस्यारी-मिलम सड़क का काम तेज कर दिया है। ठंड के कारण पहले जिन मजदूरों को निचले क्षेत्रों में भेजा गया था, अब उनको फिर से ऊपर बुलाया जा रहा है। मालवाहक चिनूक हेलीकॉप्टर से सड़क निर्माण के लिए दुर्गम स्थानों पर सामान पहुंचाया जा रहा है।


पिथौरागढ़ से लिपुलेख की सड़क सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बीआरओ ने इस सड़क की कटिंग पूरी कर ली है। अब सुरक्षा दीवार, कॉजवे, डामरीकरण, पुल निर्माण की चुनौती है। बचे निर्माण कार्य को बीआरओ बहुत तेज गति से पूरा कर रहा है। पिथौरागढ़ से 180 किमी दूरी पर लिपुलेख है।

दुर्गम भौगोलिक स्थितियों में यहां पर सड़क निर्माण का काम करना आसान नहीं है। शीतकाल में बर्फबारी होने के कारण यहां पर काफी दिक्कतें हुईं। मौसम में गरमाहट आने के बाद बीआरओ ने सड़क निर्माण का कार्य तेजी से पूरा करने का काम शुरू कर दिया है।

 

पिथौरागढ़ चीन सीमा के लिए बन रही सड़क के निर्माण के लिए ग्रिफ निचले क्षेत्रों में भेजे गए मजदूरों को फिर से ऊपर बुला रही है। ठंड के कम होने के बाद 10 से अधिक मजदूर ऊपरी क्षेत्रों की ओर चले गए हैं। मोसम खराब होने से ताजा हिमपात को भी सडक से हटाने का काम चालू है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top