रिपोर्ट... नदीम परवेज
पिथौरागढ़... आज दिनांक 16-03-2021 को वादी द्वारा थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में आकर तहरीर दी गई कि, कल दिनांक 15 मार्च 2021 की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गुरना माता मंदिर धर्मशाला की छत पर रखी घंटियां चोरी की गई हैं। जिस सम्बंध में थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में एफ.आई. आर. नंबर 34/2021, धारा- 379 आई.पी. सी. बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक श्री प्रियांशु जोशी के सुपुर्द की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री महेश चंद्र के पर्यवेक्षण में माल की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के लगभग 1 घंटे के भीतर पतारसी- सुरागरसी करते हुए तीन अभियुक्तों को चौकी घाट के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके नाम क्रमश: नंबर 1. तालिब शेख पुत्र शाहिद शेख, उम्र- 22 वर्ष, 2. बिल्लू शेख पुत्र गुल्लू शेख , उम्र- 20 वर्ष, 3. सुहेल पुत्र अमिरुद्दीन, उम्र- 18 वर्ष, निवासीगण हापुड़ उत्तर प्रदेश हैं, जिनके कब्जे से एक पिकअप वाहन संख्या- UP 37 AT- 3720 से प्लास्टिक के 14 कट्टों में लगभग 12 कुंटल घंटियाँ बरामद की गई हैं, जिनको अभियुक्तों द्वारा गुरना मंदिर से चुराना स्वीकार किया गया। बरामदा माल की अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 20,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गण
1.उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी- चौकी प्रभारी घाट.
2. कानि0 172 सुरेश चंद्र सिंह,
3. कानि0 54 जरनैल सिंह,
4. कानि0 390 देशराज सिंह।


