Reporter-- Nadeem parvej dharchula
धारचूला... इंडोर स्टेडियम धारचूला में जिला स्तरीय बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि धौलीगंगा पावर स्टेशन के महाप्रबंधक पी, पी, बिल्क और विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधा बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी श्याम चन्द रहे । मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के परिचय लेते हुए
फाइनल मुकाबला का शुभारंभ किया । समापन समारोह में जीजीआईसी धारचूला ,और अनुवाल समुदाय के बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
फाइलन मुकाबला में दर्शकों को शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
ओपन वर्ग सिंगल के फाइनल ने *मोहित तिवारी(हल्द्वानी)* ने पिथौरागढ़ के दीपांक वर्मा को हराकर विजेता बने।
ओपन वर्ग के युगल में मोहित तिवारी प्रशांत मेहरा ने दीपांक वर्मा, व अनिल नगरकोटी की टीम को फाइनल में हराया।
*और 35 से 45 उम्र वर्ग के युगल में प्रमोद दिगारी व जगदीश अकेला ने सौरभ चन्द व पुष्कर चन्द की टीम को हराया।*
और 45 से 55 उम्र वर्ग के युगल में जी *एस बुदियाल व मनोज वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल बैतड़ी की लोकेश व सुंदर की टीम को हराकर विजय हुये।*
और 55 से ऊपर वर्ग में *अस्कोट के राजा पाल वंशक भानु प्रताप पाल व डी एस डिगारी ने ललित जोशी व प्रयाग कफलियाल को पराजित किया।*
Vo -- मुख्य अतिथि एन एच पीसी परियोजना के महाप्रबंधक पी पी बिल्क ने आयोजन मण्डल को नगद 5 हजार की सहयोग राशि देते हुए भविष्य में परियोजना द्वारा हर सम्भव मदद का आस्वासन दिया। और सफल भव्य आयोजन होने पर पूरी टीम को बधाई दी।
बैडमिंटन के प्रायोजक बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेंद्र नेगी ने धारचूला के बैडमिंटन एसोसिएशन को एक लाख रुपये की सहयोग धनराशि दी और भविष्य में बैडमिंटन प्रतियोगिता को और भी बड़े स्तर में कराने में सहयोग देने की बात बोली।
धारचूला बैडमिंटन एसोसिशन के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में महेंद्र बुदियाल ,धर्म बिष्ट,जाकिर हुसैन, आर एस यादव, वसीम अहमद ,शकिल अहमद,राम सिंह हयाकिं ,धर्म बिष्ट , निर्णायक रहे है।
सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व नगद धनराशि दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान *माउंट एवरेस्ट विजेता योगेश गर्ब्याल और उनकी* टीम को सम्मानित किया गया।


