चम्बा FC ने गढ़वाल FC को 5-0 से हराया

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

 टिहरी... डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल,एवम टिहरी टाईगर क्रिकेट क्लब के सयुक्त तत्वाधान में गांधी स्टेडियम बौराड़ी में स्वाo गजेन्द्र सिंह असवाल एवम स्वाo गिरिश चन्द घिल्डियाल मेमोरयल फुटबाल टूर्नामेंट - "टिहरी सोक्कर लीग-TSL" का आयोजन करवाया जा रहा है,

जिसमे आज के मैच का शुभारम्भ  राकेश मोहन भट्ट व बाल गोविन्द ममगांई के द्वारा किया गया, दोनो अतिथियों ने सभी खिलाड़ीयो को शुभकामनायें दी , रेफरी वीरविक्रम और देवेंद्र राणा  रहे !
इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से अतिथियो का बैज पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया !  मुख्य अतिथी ने सभी खिलाड़ीयो को फूलमाला पहनाकर शुभकामनायें दी !
टिहरी सोक्कर लीग-TSL आज का  मैच Old Star FC व New Darbar FC के बीच खेला गया, जो कि 1-1 से ड्रा रहा ! 
दोनो ही टीमो ने शानदार  खेल का प्रदर्शन किया, new Darbar FC की ओर  से विजय बिष्ट ने 9वे मिनट में पहला गोल किया व
Old Star FC की ओर से एक गोल हनुमन्त ने  दागा !
दूसरा मुकाबला चम्बा  FC व गढ़वाल FC
के बीच खेला गया , जिसमे चौथे ही मिनट में चम्बा FC के 
स्ट्राईकर अंशुल ने गोल दाग शुरूआती बढत हासिल की ! 
इसके बाद सौरभ  ने 13वे मिनट,अंशुल  ने 26वे मिनट, गौरव ने 48वे मिनट में व अंशुमन ने 65वे मिनट पांचवां  गोल कर टीम  को 5-0 से जिताने मे अहम भूमिका निभायी !
उल्लेखनीय है, TSL मे अधिकतम 16 टीमे प्रतिभाग कर सकेंगी, 16 प्रतिभागी  टीमो को 4-4 के चार ग्रुप मे बांटा गया है, प्रत्येक टीम को तीन लीग मिलेंगे हर पूल से दो टॉप टीमे क्वार्टर  फाईनल में प्रवेश करेंगी !
फाईनल में विजेता व उप विजेता टीम को नगद  ईनाम व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी !
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन बलूनी, 
डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम , प्रदेश सचिव राजेश नेगी, जिला उपाध्यक्ष आफताब खान, संजय पंवार , ईमरान अली , रवि गुनसोला, फहाद शेख, प्रकाश, वसीम सिद्दिकी, और दिवाकर आदि उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top