मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गंगा पुरोहितो ने खुशी व्यक्त की

Uk live
0

रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी...  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गंगा पुरोहितो  ने  खुशी  व्यक्त की . वहीं, त्रिवेंद्र रावत रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद गंगोत्री धाम मंदिर समिति और पुरोहितों ने इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ संघ के लोगों का धन्यवाद दिया. 

गंगा पुरोहितों ने कहा   त्रिवेंद्र रावत  ने धर्मविरोधी कार्य किया था. जिसका फल उन्हें मिला है.


गंगोत्री धाम के गंगा पुरोहितों ने मनाई दिवालीगंगोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारी और पुरोहित समाज के लोग जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पद से हटने के बाद पटाखे और आतिशबाजी कर खुशी मनाई. 



गंगोत्री धाम के गंगा पुरोहितों ने कहा कि आज सनातन धर्म की जीत हुई है. साथ ही पुरोहितों ने  त्रिवेंद्र रावत पर धर्मविरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि चारधाम के पुरोहित बहुत खुश हैं.



 गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने त्रिवेंद्र रावत पर आरोप लगाया कि उन्होंने धर्म विरोधी कार्य किया था. इसलिए आज पटाखों के साथ सनातन धर्म की जीत मनाई गई. साथ ही उन्होंने संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया. मंदिर समिति के गंगा पुरोहितो  ने कहा कि आज चारधाम के पुरोहितों का विजय दिवस है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी नया सीएम प्रदेश में आए हैं. वह देवास्थानम् बोर्ड कानून को हटाएं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top