भारत नेपाल बार्डर मीटिंग का हुआ आयोजन

Uk live
0

रिपोर्ट... नदीम परवेज 

 पिथौरागढ़.... 01 मार्च 2021 को एस.एस.बी 11वी वाहिनी डीडीहाट सीमा चौकी गोठी में श्री एस.पी. टुन्डुप - कार्यवाहक सेनानायक की अध्यक्षता में भारत नेपाल बॉर्डर मीटिंग का आयोजन समय 11:00 से 12:10 बजे तक किया गया। जिसमें भारत और नेपाल के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मीटिंग के दौरान भारत नेपाल सीमा पर दोनों देशों के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए सूचना का आदान प्रदान करने, दोहरी नागरिकता के संबंध में जानकारी करने, कोर एरिया की निगरानी, मानव तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने आदि बातों पर चर्चा की गई। उपरोक्त बैठक में नेपाल की ओर से सर्वश्री नरेंद्र बम- एस.पी. ए.पी.एफ, मनोहर प्रसाद भट्ट - डी.एस.पी. दार्चुला, दीपक प्रसाद भट्ट - अकाउंटेंट कस्टम विभाग नेपाल तथा भारत राष्ट्र की ओर से आनंद कुमार - मेजर भारतीय सेना रामचंद्र सिंह सहायक कमांडेंट एस.एस.बी, प्रभात कुमार- एसएचओ धारचूला, संतोष कुमार नेगी,  -  आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top