रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... 16 फरवरी से होने वाले टिहरी झील महोत्सव की तैयारी का आज विधायक डा. धन सिंह नेगी ने जायजा लिया. साथ ही उन्होंने एडवेंचर आकदमी में आज आयोजित 10 दिवसीय एडवेंचर ट्रेनिंग शिविर का उद्धघाटन किया
शिविर में टिहरी जनपद के विभिन्न हिस्सों से पर्यटन सम्बंधित कोर्सों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं जिनको
रोप नॉड्स, एवलांच, पर्वतारोहण, एडवेंचर गेम्स, आदि की ट्रेनिंग दी जायेगी.
विधायक नेगी ने इसके बाद झील महोत्सव में लग रहे पंडाल, गंगा आरती स्थल, देव डोली स्नान स्थान मे चल रही तैयारी का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.
इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी,जिला पर्यटन अधिकारी एस. एस.यादव, साहसिक खेल अधिकारी एस. एस. राणा, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, कुसुम चौहान, महाजन पंवार, योगेंद्र नेगी,
आदि उपस्थित थे.


