राज्य मंत्री प्रेम दत्त जुयाल जी का क्षेत्र आगमन पर जोरदार स्वागत


रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी ( प्रतापनगर ): उत्तराखंड सरकार में दायित्व धारी राज्यमंत्री कृषक मित्र परिषद के उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कृषक मित्र परिषद के उपाध्यक्ष प्रेम दत्त जुयाल ने कहा कि सबसे पहले प्रदेश नेतृत्व और क्षेत्रीय विधायक का आभारी हूं और तेह दिल से धन्यवाद करता हूं। साथ ही किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जायेगा किसानों के लिए सरकार हर संभव प्रयासरत है। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने कहा कि पूरे प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि प्रतापनगर क्षेत्र में प्रदेश नेतृत्व ने श्री प्रेम दत्त जुयाल को राज्यमंत्री मनोनीत किया जिससे आगमी 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल, जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल, कमलेश भट्ट,  जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत, पूर्व प्रमुख जाखणीधार मस्ता नेगी, रैका पट्टी से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव सिंह बिष्ट एवं समस्त प्रधान गण और क्षेत्रवासी उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त