राज्यमंत्री बनने के बाद टिहरी पहुँचे राज्यमंत्री बेबी असवाल एवं प्रेम दत्त जुयाल का कार्यकर्त्ताओ ने किया स्वागत

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

 नई टिहरी... शनिवार को  राज्य मंत्री बनाये गए पूर्व ब्लाक प्रमुख बेबी असवाल,  प्रेम दत्त जुयाल का  बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. राज्य महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष बनी पूर्व ब्लाक प्रमुख बेबी असवाल  ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा. 

 महिलाओं के उत्थान हेतु उन्हें किस प्रकार से स्वरोजगार से जोड़ा  जाए इसके लिए कार्य करूंगी और महिलाओं को समाज में उन्नत बनाने के लिए कार्य किया जाएगा. 
 वहीं उत्तराखंड कृषक मित्र परिषद के उपाध्यक्ष बनाए गए  प्रेमदत्त जुयाल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि कृषि को कैसे आगे बढ़ाए जाए इसके लिए   कार्य किया जाएगा एवं कृषि उन्नत करने के तरीकों पर विचार करके किसानों की आय दोगुना करने पर कार्य किया जाएगा. 
 इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी,  दिनेश भट्ट, परमवीर पंवार,  रवि सेमवाल, भूपेंद्र चौहान, गोविन्द रावत, असगर अली, डॉ प्रमोद उनियाल, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त