नेत्र कुंभ केंद्रीय कार्यालय का किया उदघाटन

Uk live
0

रिपोर्ट.... नदीम परवेज 

  पिथौरागढ़... हिमालयन योगी महामंडलेश्वर  स्वामी विरेन्द्रान्नद गिरी महाराज ‌ने आज -- बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ऋषि कुल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में ऋषि कुल विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव सक्षम के प्रांतीय सचिव श्री ललित पंत जी , प्रांत कार्यवाह जी ,समेत कई लोगों

 के साथ *नेत्र कुंभ केंद्रीय कार्यालय* का उद्घाटन कीया   और मां सरस्वती का हवन किया पुजा अर्चना कि ।

हिमालयन योगी महामंडलेश्वर स्वामी विरेन्द्रान्नद गिरी महाराज ने अपने क्षेत्र वासियों के लिये कुंभ में आने जाने ओर रहने व भोजन की  व्यवस्था भी की है अभी तक जिला पिथोरागढ़ के  धारचूला ओर  मुन्सीयारी से अनेक लोग  कुंभ पहुंचे हैं । *महामंडलेश्वर स्वामी विरेन्द्रान्नद गिरी महाराज* ने बताया कि सत्करमा मिशन के तहत पुरे जिले के लोगों के लिये वाहन के साथ रहने खाने  कि व्यवस्था की  गयी है । जो भी कुंभ में आना चाहें सत्करमा मिशन के लोगों से सम्पर्क करें और निशुल्क यात्रा करें साथ ही अपने गृहजनपद के लोगों को घरों से लाने और कुंभ स्नान के उपरांत घर छोड़ने कि व्यवस्था भी कि गयी है ।सभी लोगों ने सतकरमा मिशन के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी विरेन्द्रान्नद गिरी महाराज को साधू वाद दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top