रिपोर्ट... गणेश पुजारा
चम्पावत... ३ तारीख बुधवार की शाम नहर में कूदे युवक भट्ट कम्युनिकेशन के स्वामी दीपक भट्ट का शव आज बुधवार सुबह १०:०० बजे लोहिया हेड जाली में मिला १ हफ्ते से लगातार बनबसा पुलिस एवं परिवार के परिजनों द्वारा शव को ढूंढने की कोशिश की जा रही थी मंगलवार को नहर को सुकाया भी गया फिर भी शव बरामद नहीं हो सका लेकिन जब बुधवार की सुबह जल छोड़ा गया तो उसके बहाव से घटनास्थल से लगभग ७ किलोमीटर आगे लोहिया हेड पावर हाउस जाली में दिखाई दिया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लोहिया हेड पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश फर्त्याल को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया युवक की पहचान युवक के पिता श्री हरि दत्त भट्ट ने की पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया चौकी प्रभारी श्री दिनेश फर्त्याल ने बताया कि युवक के शव की पहचान उनके पिताजी द्वारा कर ली गई है पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


