मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर, रोका सुरंग का कार्य

Uk live
0

 रिपोर्ट... यशपाल सजवाण 

चम्बा ... चम्बा में आलवेदर रोड़ के तहत बन रही सुरंग में कार्य रोकते हुए प्रभावित ग्रामीणों ने सुरंग उद्घाटन से पहले मुवावजे देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।

शनिवार को चम्बा में बन रही सुरंग कार्य रुकवाते हुए।मन्ज्यूड गाँव एवं मठियाण गाँव के ग्रामीणों ने कटिंग में आये खेतों एवं सुरंग निर्माण से जर्जर हो चुके भवनों का मुवावजा देने की मांग को लेकर शासन-प्रशासन और बीआरओ के खिलाफ प्रदर्शन किया ग्रामीण पवन नेगी, कुँवर सिंह आदि ने कहा कि आलवेदर सुरंग उद्घाटन को तैयार है लेकिन अब तक शासन प्रशासन द्वारा आलवेदर रोड़ कटिंग में गयी भूमि एवं सुरंग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त एवं जर्जर हो चुके भवनों का मुवावजा अब तक नहीं दिया गया।

ग्रामीणों के विरोध के बाद बीआरओ के ओसी ने ग्रामीणों समझाने की कोशिश की और कहा कि उनकी मांगों पर 17 फ़रवरी तक कार्यवाही हो जाएगी।जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन व धरना खत्म किया।प्रदर्शन करने वालों में  इंद्र सिंह नेगी, आंनद सिंह नेगी, धन सिंह नेगी, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, प्रधान कुसुम नेगी,कुँवर सिंह, प्रताप सिंह, शोभन सिंह आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top