युवा ग्राम प्रधान अधिवक्ता दीपक जोशी के अथक प्रयासों से लगी ATM मशीन


रिपोर्ट.... नदीम परवेज 

  पिथौरागढ़... पिथोरागढ़ जिले के मुन्सियारी तल्ला जोहार न्यायपंचायत बांसबगढ़ जो आज़ादी के बाद से 2021 तक बैंकिंग सुविधा से अछूता रहा वहां पर युवा ग्राम प्रधान अधिवक्ता दीपक जोशी के अथक प्रयासों से यहां पर ATM मशीन  जैसी सुविधा के साथ साथ ग्राहक सुविधा केंद्र भी है खोला गया हे ।जहां पर *पासबुक एंट्री आधार कार्ड से लेंन- देंन होंगे जिसके लिए* पूर्व में कई ग्रामसभाओं  के लोगो को *10 KM दूर* नाचनी जाना पड़ता था वह सारी सुविधाएं समस्त क्षेत्र के लोगो को बांसबगढ़ में मिलेंगी  इसके लिए  प्रधान जी का आभार एवं आप निकट भविष्य में इसी तरह क्षेत्र के लोगो को हर सुविधा प्रदान करने में अपना योगदान देते रहेंगे तथा आप जैसे युवा एवं शिक्षित जनप्रतिनिधि से क्षेत्र यही उम्मीद करता है

आज़ादी के 72 वर्षों बाद भी बैंकिंग सेवाओं से अछूता रहा तल्ला जोहर का न्यायपंचायत बांसबगढ़  ग्राम प्रधान बांसबगढ़ दीपक जोशी जी के अथक प्रयासों से आज दिनांक 26/02 से बांसबगढ़ में sbi की मूलभूत सेवा पासबुक प्रिंटिंग भी शुरू हो गई है अब बांसबगढ़ में बैंकिंग की समस्त कार्य होने लगे है बैंक में पैसा जमा निकासी पासबुक प्रिंटिंग ATM की सुविधाओ का लाभ  समस्त क्षेत्रवासी उठा सकते है. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त