रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी... जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद उत्तरकाशी को आधुनिक पुस्तकालय के रूप में एक बड़ी सौगात दी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों एंव पाठकों के लिए जिला पुस्तकालय आधुनिक तकनीक के साथ अब अलग अंदाज में देखने को मिलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय में स्थित जिला पुस्तकालय का रूपान्तरण किया जा रहा हैं। पुस्तकालय भवन के अनुरक्षण के लिए 9 लाख 50 हजार की धनराशि स्वीकृत की है जिसका कार्य गतिमान है।
पुस्तकालय में जहां पहले से ही मौजूद विभिन्न प्रकार की करीब 50 हजार पुस्तकें है उनमें से उपयोगी पुस्तकों का छटनी कर ली गई हैं पुस्तकों को व्यवस्थित व सुरक्षित की गई हैं। पाठकों को अब आसानी से व्यापक रूप में पुस्तकें पढ़ने को मिलेगी।
वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए नई पुस्तकें भी क्रय की गई है। कोई भी लाभार्थी जो एक्जाम की तैयारी कर रहें हैं अथवा ऐसे बच्चें जिनकी आर्थिकी स्थिति ठीक नहीं हैं और तैयारी करना चाहतें उनके लिए आईएएस एक्जाम की प्री व मैंस, निट, इंजीनियरिंग, यू टेट, सीडीएस, एनडीए, सी सेट, फारमेसी, एमसीए, जेई, आईआईटी, बीएड ,समूह ग,एसएससी आदि से संबंधित पुस्तकें पुस्तकालय में पढ़ने को मिलेगी। साथ ही कम्प्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से आवश्यक पुस्तकों एवं एक्जाम से सम्बंधित विस्तृत जानकारियाँ भी प्राप्त कर सकेंगे।
इच्छुक लाभार्थी एंव पाठक अपनी सुविधानुसार कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक पुस्तकालय में अध्ययन करने आ सकते हैं।


