रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी :-जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोटी कॉलोनी पहुंचकर टिहरी झील महोत्सव-2021 की तैयारियों का जायजा लिया। आगामी 16 व 17 फरवरी को आयोजित महोत्सव को लेकर गंग हो कंपनी एवं विभागों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गुरुवार को कोटी कॉलोनी पहुंचकर तमाम अस्थाई निर्माण जिसमे मेंम हैंगर, पैगोडा, फ़ूड कोर्ट, प्रदर्शनी, स्टॉल, गंगा आरती, साहसिक खेल इत्यादि हेतु चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कंपनी/एजेंसी को समस्त कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है। महोत्सव में विद्युत, पेयजल, मोबाइल टॉइलट, साफ सफाई इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था हेतू संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कोरोना को लेकर दिशा निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाए। महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी समितियों को आपसी समन्वय से टीम भावना के तहत कार्य करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दी गई.

