Team uklive
देहरादून... आप प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि ऋषि गंगा में आई जल प्रलय के विधवंस का दर्द अभी तक लोग भूले नहीं हैं । ऋषि गंगा में आई प्रलय में 200 से ज्यादा लोग पानी के सैलाब में बह गए जिनमें से 62 शव अभी तक मिल चुके हैं और 142 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिन गुजर जाने के बाद भी रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है जो काफी धीमी गति से हो रहा है। इस काम में सरकार को और भी तेजी दिखाने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि इस प्रलय में दबे लोगों में से 27 मानव अंग अभी तक मिल चुके हैं और तपोवन सुरंग से सिर्फ 13 शव ही निकाले जाने में रेस्क्यू टीमों को सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि रैणी और आसपास के गांवों में लोगों ने कुदरत का जो कहर देखा उससे लोगों के दिलों में एक दहशत बैठ चुकी है, जिसे निकलने में लंबा वक्त लगेगा। शासन प्रशासन की नाकामी और लापरवाही से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक ने भी इस क्षेत्र का दौरा किया और उन्होंने भी शासन प्रशासन पर ढिलाई बरतने के आरोप लगाए।
विनोद कपरवाण ने कहा कि मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि देनी चाहिए और जैसे आप सांसद ने राज्यसभा में पीड़ितों को 25 लाख देने की मांग की थी ,आप सरकार से यही मांग करती मृतकों के परिजनों को 25 25 लाख की सहायता राशि देनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा, हिमालय क्षेत्र में बडे बडे बांधों का विरोध सालों पहले से होता आया है। यहां के पहाडों का सीना चीरकर सुरंगे खोदकर बडे बडे बांधों का निर्माण किया जा रहा है जो प्रकृति का दंश झेलने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी विकास विरोधी नहीं है लेकिन आप पार्टी का यह मानना है कि यहां के पहाड इतना दबाव झेलने में सक्षम नहीं हैं,और भू वैज्ञानिक भी समय समय पर इस बात की तस्दीक कर चुके हैं।
उन्होंने एनटीपीसी कंपनी पर भी सवाल खडे करते हुए कहा कि अगर कंपनी समय पर ही उचित जानकारी रेसक्यू टीमों को मुहैया करा देती तो शायद कुछ और जानें बचाई जा सकती थी लेकिन बडे दुख की बात है कि सुरंग में फंसे हुए लोगों तक रेस्क्यू टीमें जानकारी के अभाव की वजह से समय पर नहीं पहुंच पाई। जिस सुरंग और प्रोजेक्ट में कभी लोगों की भीड हुआ करती थी वहां से लाशें,मानव अंग मिल रहे हैं जो काफी पीडादायक है। ऐसा पुनर्रावृति दोबारा ना हो आप पार्टी ऐसी कामना करती है लेकिन साथ ही ये भी कहना चाहती है कि इस घटना से एक बार फिर से सरकार को सबक लेने की जरुरत है क्योंकि अभी कई ऐसे बांध हैं जो उत्तराखंड में बनने प्रस्तावित हैं,लेकिन अगर हमने इस घटना से सबक नहीं लिया तो आने वाले समय में हमें और भी बडे खतरों को झेलने के लिए खुद को तैयार रखना होगा। आगामी 24 और 25 फरवरी को मौसम विभाग अलर्ट जारी कर चुका है ऐसे में रेसक्यू और मलबा हटाने में दिक्कतें पेश आएंगी ,इसलिए आप पार्टी सरकार से अपील करती है कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी से काम हो और आने वाले भविष्य के लिए सरकार को ऐसे सिस्टम विकसित करने होंगे ताकि मानव जीवन को इन आपदाओं से बचाया जा सके।


