रिपोर्ट.... भगवान सिंह
देहरादून .... मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की कांफ्रेंस
कांफ़्रेस में आलाधिकारियों के साथ साथ तमाम प्रेस मौजूद
चमोली जिले के जोशीमठ में आई आपदा पर की प्रेस कांफ्रेंस
ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 29-30 मजदूर अभी भी लापता
तपन प्रोजेक्ट में काम कर रहे 176 मजदूर भी बताए जा रहे लापता
अनुमान के अनुसार 125 से ज्यादा लोग हो सकते हैं लापता- सीएम
तकरीबन 180 भेड़ बकरी आपदा में बह गई--सीएम
आस पास के गांव को खाली करवा लिया गया है
दो पुलिस के जवान भी लापता
SDRF, NDRF और ITBP द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है
अभी तक 7 लोगों के शव बरामद हुए हैं- सीएम
मृतकों को 4-4 लाख रुपए देने की सीएम ने की घोषणा


