भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान प्रसार प्रतियोगिता मे रा .इ. का . केशरधार नैचोली देश मे प्रथम

Uk live
0


रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी...  भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान प्रसार नेटवर्क के अधीन आल इंडिया रामानुजन गणित क्लब द्वारा देश भर के शिक्षकों और विद्यार्थियों से गणित से सम्बन्धित क ई   प्रतियोगिताओं का आनलाइन आयोजन किया गया था । जिसमे विगत 12 फरबरी 2021 को प्रथम चरण मे सफल हुए प्रतिभागियों  को उसके बाद " फाइनल " मे  रामानुजन मैथमैटिक्स क्लब मे आनलाइन प्रदर्शन करना था । पूरे देश भर से प्राप्त प्रदर्शनों मे घोषित परिणामों मे राजकीय इन्टर कालेज केशरधार नैचोली विकास खण्ड चम्बा जनपद टिहरी गढवाल के  गणित शिक्षक " श्री जगदम्बा प्रसाद डोभाल " ने प्रथम स्थान तथा इसी विद्यालय की छात्रा कु . अदिति उनियाल ने द्वीतीय स्थान व जूनियर वर्ग मे शुभम रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है । देश भर मे प्राप्त परिणामों के बाद मुख्य शिक्षाअधिकारी टिहरी गढवाल , खण्ड शिक्षाअधिकारी चम्बा , समाज सेवी दिनेश प्रसाद उनियाल , महाबीर प्रसाद उनियाल , अरबिंद उनियाल , ज्योति पंत , सत्येन्दर धनोला ने बधाई दी है । अभिभावकों व क्षेत्र की जनता ने प्रसन्नता ब्यक्त की है । कु. अदिति उनियाल ने अपने प्रोजेक्ट मे बताया कि बेलनाकार खम्बे अधिक मजबूत होते हैं । कु. अदिति ने इसको steam ,approach (science  technology  engineering  mathematics and applicability ) के आधार पर प्रयोग के द्वारा सिद्ध किया है । अदिति ने बताया कि भवनों के निर्माण मे बेलनाकार खम्बो का निर्माण होने पर केदारनाथ जैसी आपदाओं मे भवनों के टूटने की सम्भावना काफी हद तक कम हो सकती है । उसने कहा कि धनाभाकार वाले खम्बों की अपेक्षा बेलनाकार खम्भे 2 गुना मजबूत अधिक होते हैं ।  विदित हो कि कु. अदिति  एक  गरीब परिवार से  है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top