रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी.....नगर पंचायत गजा मे दूर संचार निगम की ब्राडबैंड सेवा ठप्प होने से डाकघर , तहसील , बैंकों मे दूर दराज क्षेत्र क्वीली पालकोट कुजणी से अपने आन लाइन कार्यों के लिए आने वाली जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है । प्रगतिशील जन विकास संगठन टिहरी गढवाल गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने जिलाधिकारी टिहरीगढवाल नई टिहरी को भेजे ज्ञापन मे कहा है कि एक सप्ताह से बी एस एन एल की नेट सेवा बाधित है जिसके कारण डाकघर के अल्पबचत व अन्य काम बंद पडे हैं जनता रोज डाकघर के चक्कर काट रही है तथा तहसील गजा मे भी स्वान केन्द्र सहित खतौनी की नकल , आय प्रमाणपत्र , जाति प्रमाणपत्र , स्थाई निवास प्रमाणपत्र नही बन पा रहे हैं तहसीलदार गजा ने महा प्रबंधक दूर संचार निगम को पत्रांक स.148/ सहा.प्र.-21/इन्टरनेट /06 फरबरी 2021 को पत्र भेजा है कि एक सप्ताह से नेट नही है तहसीलदार गजा श्री हरिहर उनियाल , नायब तहसीलदार गजा श्री उपेन्दर राणा सहित तहसील कर्मचारियों ने कहा कि आन लाइन काम ठप्प हैं । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने संचार सेवा तुरन्त ठीक करने की मांग की है । उन्होने कहा कि डाकघर व तहसील मे जनता दूर दूर से आ रही है । मांग करने वालों मे रमेश बंठवाण , रबि सेमवाल , अनिल भण्डारी , दिनेश खाती हैं ।


