रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी....पुलिस लाईन चम्बा जनपद टिहरी गढवाल में नियुक्त उपनिरीक्षक स०पु० श्याम लाल का उ०नि० स0पु0 पद से निरीक्षक स,0पु0 के पद पर पदोन्नति होने पर श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल द्वारा बैज अलंकृत करते हुए पदोन्नति पर बधाईयां देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई एवं जनपद में नियुक्ति के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसा की गयी।
इस अवसर पर श्री सुशील रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा, निरीक्षक अधिसूचना ईकाई टि0ग0, श्री के0के0 टम्टा निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी, प्रेम, स्टेनो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा.