टिहरी झील मे पर्यटको की उमड़ी भीड़, पिछला रिकार्ड ध्वस्त

Uk live
0

टिहरी झील मे पर्यटको की  उमड़ी भीड़ पिछला रिकार्ड ध्वस्त 

रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल 



टिहरी...  टिहरी झील बोटिंग पॉइंट पर इस बार पुराने सालो का रिकॉड ध्वस्त हो गया है.  एक दिन में कुल कमाई के रिकॉड टूटे, सुबह 7 बजे से पर्यटकों की भीड़ जमकर लगने से लोगों को दिक्क़ते भी आ रही हैं. 

अभी  5 बजे टिकट क्वान्टर बन्द होने के कारण लोगों को  वापस जाना पड़ रहा है . 

 वोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने टाडा के co से बोटिंग का टाइम बढ़ाने की माँग की है. 

कुलदीप का कहना है कि इस बार रिकार्ड तोड़ पर्यटक टिहरी झील घूमने आ रहें है परन्तु टाडा ने समय सीमा पांच बजे ही रखी है जिससे अपनी बारी का इंतजार कर रहे पर्यटको को दिक्क़ते आ रही हैं. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top